आचार्य श्री रामेश गर्ल्स हॉस्टल
हाॅस्टल फीस : एक सत्र के लिए के लिए हाॅस्टल (रहना , खाना और वाशिंग) की वार्षिक फीस रूपए 40,000/- है। जिसे दो किश्तों में जमा कराना है। पहली किश्त रूपए 20,000/- प्रवेश के समय तथा शेष फीस दीपावली अवकाश के तुरन्त बाद में जमा कराना अनिवार्य है।
अवकाश :- पूरे सत्र में कुल 90 दिनों का अवकाश होगा जिसमें ग्रीष्मकालीन , शीतकालीन , एवं दीपावली के अवकाश शामिल हैं।
नियम एवं शर्ते :
- फिंगर प्रिन्ट प्रणाली होने से अन्य कोई दूसरा हाॅस्टल में प्रवेश नही कर सकता है।
- अभिभावक महीने में एक बार छात्रा से गेस्ट परिसर में मिल सकते हैं। अभिभावकों को हाॅस्टल में प्रवेश की अनुमति नही होगी।
- अवकाश होने पर छात्रा को केवल उसके अभिभावक के साथ ही घर पर भेजा जाएगा।
- छात्रा माह में एक बार अल्प समय के लिए बाहर शाॅपिंग के लिए जा सकती है।
- शाम को छ: बजे हाॅस्टल गेट लाॅक कर दिया जाएगा जिसके बाद किसी भी छात्रा को हाॅस्टल से बाहर रहने / जाने की अनुमति नही होगी।