दन्त एवं शल्य चिकित्साल्य


सन् 2009 से दन्त चिकित्साल्य प्रारम्भ किया गया जिसमे केम्प लगा कर निःशुल्क चिकित्सा सेवा एवम् औषधि वितरण किया जाता है| अब तक 106 शिविरों में 6472 रोगियों ने लाभ प्राप्त किया है| तथा 311 डेनचर तैयार कर फिक्स किये गये हैं.

शल्य चिकित्सालय की स्थापना भी सन् 2009 में की गई| जिसमें अब तक 115 शिविरों का आयोजन किया जिसमें 9248 रोगियों की जांच कर निःशुल्क दवा वितरित की गई एवम् 2818 रोगियों की निःशुल्क शल्य चिकित्सालय की गई | सन् 2009 में शल्य चिकित्सा वार्ड का भी निर्माण किया गया एवम् पेथोलोजिकल लेब प्रारम्भ की गई जिसमें प्रतिवर्ष 400 सर्जिकल आॅपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है|